मुरादाबाद। नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा रविवार को आयोजित छात्राओं को फीस वितरण समारोह का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर पंचायत भवन के सभागार में शुभारम्भ किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की पूरे वर्ष की फीस जमा कर बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने का जो कार्य किया जा रहा है उसके लिये संस्था का आभार व्यक्त करता हू तथा यहाँ उपस्थित सभी बेटियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि उम्मीद करता हूँ कि उक्त संस्था निरंतर इसी तरह का नेक कार्य बेटियों के हित में आगे भी करती रहेगी।
डीएम ने कहा कि संस्था ने अपने इस कार्य से गरीब परिवारों की बहुत बड़ी समस्या समाप्त कर दी है। अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी गरीब निर्बल असहाय परिवार के बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए इसी तरह की मदद की जानी चाहिए।
समारोह में जिलाधिकारी द्वारा 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को लगभग 200 छात्राओं के पूरे वर्ष की फीस के प्रतिकात्मक चेक प्रदान किये गये। समारोह में नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना गुप्ता डॉ नीतू रस्तोगी बबिता अग्रवाल वर्षा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।