मथुरा। ट्रेन की टिकट लेने के लिए मथुरा जंक्शन आने यात्रियों को अब लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यात्री सुविधा के लिए जंक्शन पर पांच एटीवीएम मशीन लगाई गई हैं जिससे यात्री आसानी से रेल टिकट निकाल सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए अब जेटीबीएस, एटीवीएम एवं यूटीएस एप के माध्यम से टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रेल टिकट के लिए यात्रियों को अब काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एटीवीएम मशीन पर रेलवे द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड व क्यूआर कोड से भुगतान करके यात्री खुद से टिकट ले सकते हैं। एटीवीएम पर स्मार्ट कार्ड के माध्यम से रेलवे टिकट लेने पर यात्री को 3 प्रतिशत की छूट मिलती है।
एटीवीएम टच स्क्रीन आधारित टिकटिंग कियोस्क हैं। जो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके संचालित होते हैं। एटीवीएम से द्वितीय श्रेणी के टिकट और प्लेटफार्म टिकट जारी किए जाते हैं। मथुरा जंक्शन पर वर्तमान में पांच, कोसीकलां और भूतेश्वर स्टेशन पर दो-दो एटीवीएम काम कर रहे हैं। स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन से सिर्फ टिकट निकल सकते हैं। इसमें एमएसटी बनाने की सुविधा नहीं है। समूचे आगरा मंडल में वर्ष 2023-24 में नई प्रणाली से 22 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक का राजस्व रेलवे को मिल चुका है। समूचे मंडल में 25 लाख से अधिक यात्री एटीवीएम के माध्यम से अब तक टिकट निकाल चुके हैं।