रायबरेली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन पर ”अपनी सांसद निधि का 70 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यकों पर खर्च करने” और गांधी परिवार पर झूठ बोलने में माहिर होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उनकी मां और पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी दो दशक यहां से सांसद रहीं।
रायबरेली से भाजपा के उम्मीदवार व राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला।
शाह ने कहा, ”देश भर में जहां जाते हैं चार सौ पार का नारा लगता है। चार सौ पार तभी हो सकता जब पूरे देश में मोदी को 400 सीटें जिताकर दें और वह होने वाला है। उन्होंने कहा, अगर एक ही सीट जीतकर 400 पार का मतलब पूरा हो जाए तो वह करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। भीड़ की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने पर शाह ने कहा कि रायबरेली में कमल खिला दो, चार सौ पार अपने आप हो जाएगा।
गांधी परिवार की परंपरागत सीट कही जाने वाली रायबरेली में 2019 में सोनिया गांधी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को पराजित कर निर्वाचित हुई थीं। 2019 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के हिस्से में आने वाली यह एकमात्र सीट थी। इस बार इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व उनके पुत्र राहुल गांधी उम्मीदवार हैं, जो पिछले चुनाव में अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पराजित हो गये थे।
शाह ने रायबरेली मे विकास की राह में गांधी परिवार को रोड़ा करार देते हुए कहा कि मोदी पूरे देश में विकास की गंगा बहा रही है लेकिन यह (गांधी) परिवार रायबरेली में बाड़ लगाकर बैठा है। उन्होंने कहा, एक बार यह बाड़ तोड़ दो रायबरेली को हम नंबर एक जनपद बनाएंगे। यहां हर ताले की चाबी दिनेश प्रताप है, एक बार ताला खोल दो।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा,”कांग्रेस नेता खरगे कहते हैं कि उप्र और राजस्थान वालों को कश्मी्र से क्यान लेना है। खरगे 80 पार कर गये लेकिन रायबरेली के लोगों को नहीं जान पाए। रायबरेली का बच्चा्-बच्चा कश्मीपर के लिए अपनी जान दे सकता है।”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ”भाइयों बहनों मुझे बताओ कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी नहीं हटनी चाहिए। 70 साल से गांधी परिवार धारा 370 को अनवरत बच्चेम की तरह गोदी में लेकर बैठा था। आपने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने धारा 370 को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर दिया।”
शाह ने यह भी कहा, ‘आपने गांधी परिवार को वर्षों तक मौका दिया, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं किया। अमेठी ने उन्हें भी मौका दिया था। 2018 में, मैंने अमेठी में कलेक्टर कार्यालय का भूमिपूजन किया।
शाह ने पूछा कि यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी व इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है।
उन्होंने कहा, ”सोनिया जी की तबियत ठीक नहीं थी तो राहुल बाबा व प्रियंका बहन आए हैं क्या ।”
शाह ने रायबरेली में हुई तीन दर्जन से ज्यादा बड़ी दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए पूछा कि ऊंचाहार में एनटीपीसी में बॉयलर फटने, बछरावां में ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत, नाव दुर्घटना आदि हादसों के बाद क्या गांधी परिवार के लोग यहां आए।
शाह ने कहा, “ ‘शहजादा (राहुल गांधी ) यहां वोट मांगने आए हैं। आप कई सालों से वोट दे रहे हैं। क्या आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? अगर आपको नहीं मिला, तो यह (पैसा) कहां गया? यह उनके वोट बैंक के पास गया। सोनिया गांधी ने सांसद निधि का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों पर खर्च किया है।”
अपने हमले को और तेज करते हुए शाह ने कहा, ‘यह गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर है। अब वे कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपये देंगे। मैं अभी तेलंगाना से लौटा हूं। तेलंगाना (विधानसभा) चुनाव में, उन्होंने कहा था कि वे हर महिला को 15,000 रुपये देंगे। राज्य की महिलाओं ने उन्हें (कांग्रेस को) सरकार के रूप में चुना, 15,000 की बात तो छोड़िए, उन्होंने 1,500 रुपये भी नहीं दिए।”
शाह ने ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे के आवास का दौरा किया, जिन्होंने 27 फरवरी को सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।