वृंदावन । शनिवार को वृंदावन में सफाई को लेकर महा अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत परिक्रमा मार्ग और मुख्य मार्ग पर सफाई की गई । इस सफाई अभियान में स्कूली बच्चे जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल और समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ सफाई कार्य को अंजाम दिया। सफाई कार्य के पश्चात सड़को की पानी से धुलाई की गयी।
मथुरा वृंदावन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर ने अभियान के दौरान स्वयं अपने हाथों से झाड़ू लगाई कूड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि ध्यान मूर्ति फाउंडेशन फूड फॉर लाइफ इंफिनिटी ग्रुप फ्रेंड्स ऑफ वृंदावन उज्जवल बज सहित कई एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने सफाई कार्य में सहयोग दिया।
ज्ञात रहे कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा रहे हैं इस दौरान भाई दोपहर 11 बजे करीब वह बिहारी जी मंदिर में दर्शन करेंगे।