मथुरा। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पूर्व ही एसएसपी ने जनपद की शिथिल कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस लाइन में तैनात एक बार फिर 39 उपरीक्षकों के तबादले किए है इनमे महानगर की एक रिपोर्टिंग चौकी के प्रभारी भी शामिल है ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी शैलेश पांडे ने देर रात अजय अवाना चौकी प्रभारी कृष्ण नगर थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी नंदगांव थाना बरसाना के अलावा पुलिस लाइन में तैनात विक्रांत तोमर को चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली, अनिल कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धोलीप्याऊ थाना कोतवाली, अमित कुमार त्यागी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना सदर बाजार, नितिन त्यागी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना बरसाना, महिला उपनिरीक्षक राधा शर्मा चौकी प्रभारी जेल थाना सदर बाजार, मोहित राणा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसी कलां, हरेंद्र सिंह थाना कोसीकला से चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकला, अंकित मलिक पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बठेंन कला थाना कोसीकला, राजकुमार उपाध्याय पुलिस लाइन से थाना हाईवे, शिवकुमार को पुलिस लाइन से थाना फरह, नारायण सिंह पुलिस लाइन से थाना बरसाना, चरण सिंह पुलिस लाइन से थाना शेरगढ़, प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से थाना हाईवे, सुरेश चंद पुलिस लाइन से थाना रिफाइनरी, राजवीर सिंह पुलिस लाइन से केजेएस, छंगे लाल पुलिस लाइन से थाना मांट, हीरा सिंह पुलिस लाइन से थाना वृंदावन, छत्रु लाल पुलिस लाइन से थाना जैत, राजेंद्र प्रसाद पुलिस लाइन से थाना जमुनापार, वसीम खा पुलिस लाइन से थाना जैत, विनीत चतुर्वेदी पुलिस लाइन से थाना महावन, नसीर अहमद पुलिस लाइन से थाना गोविंद नगर, सुनील कुमार पुलिस लाइन से थाना सदर बाजार, मानक चंद्र शर्मा पुलिस लाइन से थाना सुरीर, हवलदार सिंह पुलिस लाइन से थाना गोवर्धन, गोपीराम पुलिस लाइन से थाना छाता, राजेश कुमार यादव पुलिस लाइन थाना राया, भुवनेश कुमार पुलिस लाइन से थाना रिफाइनरी, महिला उप निरीक्षक माया देवी को पुलिस लाइन से केजेएस, अनिल कुमार शर्मा पुलिस लाइन से थाना नोहझील, हरपाल शर्मा पुलिस लाइन से थाना राया, नाहर सिंह पुलिस लाइन से थाना गोविंद नगर, रोहतास कुमार पुलिस लाइन से थाना बरसाना, विपिन कुमार पुलिस लाइन से थाना बरसाना, राम तीर्थ पुलिस लाइन से थाना महावन, शिववीर सिंह पुलिस लाइन से केजेएस, गजराज सिंह पुलिस लाइन से थाना मांट, बलवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना बलदेव में नवीन तैनाती दी है। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से शहर और देहात की चौकियो पर तैनात चौकी प्रभारियों की भी जल्द ही विदाई हो सकती है।