वृंदावन। कोतवाली पुलिस ने एक कथावाचक और उसकी पत्नी के खिलाफ बिहार के एक दंपति को कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये ठगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार शाही ने बताया कि बिहार के पटना के मैनपुरा मिल्टी की इंदु देवी और उनके पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने वृन्दावन के गोधूलि पुरम निवासी कथावाचक ब्रजराज और उसकी पत्नी सुधा शरण के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दंपति ने आरोप लगाया है कि कथावाचक और उनकी पत्नी वृन्दावन में कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना कराने का सब्जबाग दिखाकर उन्हें पटना से वृन्दावन ले आए और उन्होंने उनसे धोखे से 25 लाख रुपये हड़प लिये।
महिला श्रद्धालु इंदु की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि उसके पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत होने के बाद एक दिन टीवी पर कथावाचक ब्रजराज की कथा सुनकर प्रभावित हुए और टीवी पर दिए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया।
कथावाचक ने फोन पर हुई वार्ता में उनके परिवार की स्थिति एवं अन्य जानकारी लेने के बाद सेवानिवृत होने पर मिली 25 लाख रुपये की रकम के बारे में भी जान लिया और उसके बाद वह स्वयं पटना पहुंच गया। वहां पहुंच कर उसने उन्हें कृष्णभक्ति से संबंधित तमाम सब्ज बाग दिखाए और साथ ही वृन्दावन ले आया तथा बातें बनाकर उक्त रकम हड़प ली।
पीडि़त पक्ष के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत किए जाने के बाद एसएसपी के आदेश पर कथावाचक और उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत जैसी सुसंगत धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है। जांच के अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी।