मथुरा। भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने बुधवार को डीग गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समाज हित में उनके बताए सद मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पुष्पांजलि के उपरांत मेयर डॉ मुकेश ने शहर के अलग-अलग इलाकों में बिना मास्क के चल रहे लोगों में मास्क वितरित किए ।
इस अवसर पर पार्षद मूलचंद गर्ग ने लोगों को सलाह दी कि कोरोना से बचने के लिए सबसे उत्तम उपाय है मास्क लगाए रखना। मास्क वितरण के दौरान संतोष कुमार पवन शर्मा गोविंद कुमार राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।