31 जुलाई तक होने ऑन लाइन आवेदन, जमा करना होगा 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन शुल्क
करीब 12 साल के अंतराल बाद विकास प्राधिकरण की लैंड पूलिंग योजना के तहत वृंदावन क्षेत्र में अमल में आई योजना
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत राल में अपनी नई आवासीय योजना लॉन्च की है। इस नई आवासीय योजना हनुमत विहार में प्लाट के लिए अब 31 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसमें 230 प्लाट का आवंटन लाटरी ड्रा द्वारा किया जाएगा।
मंगलवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने लैंड पूलिंग योजना के तहत राल में विकसित हनुमत विहार आवासीय योजना के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन एप को राजकीय संग्रहालय स्थित कार्यालय भवन में लॉन्च किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ब्रज में लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं इस आवासीय योजना में प्रदान की जा रही हैं। इस योजना के लिए कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी का बहुत सहयोग रहा है। उनके दिशानिर्देश के तहत ही आज इस योजना को लॉन्च किया गया है।
उन्होंने बताया कि हनुमत विहार आवासीय योजना 26.67 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित की गई है।
यहां 230 आवासीय प्लाट हैं, जिसमें 170 वर्ग मीटर से 230 वर्ग मीटर के 26 प्लाट, 120 से 150 वर्ग मीटर के 77 प्लाट और 70 से 119 वर्ग मीटर के 127 प्लाट के लिए आवेदन होंगे। इनकी दर 25300 वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। इस योजना में 495 प्लाट भू स्वामियों को दिए गए हैं।
उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस आवासीय योजना के लिए एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ऑन लाइन आवेदन होंगे। यह प्रक्रिया दो जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। आवेदन फार्म की फीस 1500 रुपए निर्धारित की गई है, जबकि आवेदन के साथ प्लाट की कीमत का 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रजिस्ट्रेशन राशि पांच प्रतिशत होगी। रजिस्ट्रेशन की यह राशि प्लाट आवंटन न होने पर वापस कर दी जाएगी। इस योजना में परिवार के कई सदस्य आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवंटन एक सदस्य के नाम ही लाटरी ड्रा द्वारा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पूर्व से ही विकास प्राधिकरण का प्लाट है उसका आवेदन मान्य नहीं होगा। इस मौके पर सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवासीय प्लाट के बाद ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक,अस्पताल , दुकान आदि प्लाट का आवंटन की प्रकिया अपनाई जा रही है।
इस मौके पर मथुरा वृंदावन नगर निगम से नगर आयुक्त शशांक चौधरी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम के अलावा प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य नवीन मित्तल, डीएन गोतम सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लैंड पूलिंग के तहत प्रदेश की आवासीय योजना लॉन्च करने वाला mvda पहला प्राधिकरण
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि राल स्थित हनुमत विहार आवासीय योजना लैंड पूलिंग के तहत लॉन्च होने वाली प्रदेश की पहली आवासीय योजना लांच करने वाला पहला प्राधिकरण है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण लैंड पूलिंग के तहत राल और जैंत में दो आवासीय योजनाएं विकसित कर रहा है। इस में राल में पहली योजना लॉन्च कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लैंड पूलिंग के तहत प्राधिकरण ने जमीन खरीद पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया है। यह योजना किसान भू स्वामियों के साथ अमल में लाई गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करे।
osd : 9971379220
Mathura-Vrindavan Development Authority,
Contact: +91-8979793360, +91-9520870436
Email: vcmvda2014@gmail.com
Can be downloaded from the Authority’s website
(www.mvdamathura.com) or through http://janhit.upda.in/.