मथुरा। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे भवेश कुमार सिंह को योगी सरकार ने राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। भवेश कुमार सिंह आगरा जोन के आईजी भी रह चुके हैं।
एक साल पूर्व पुलिस महानिदेशक अभिसूचना के पद से सेवानिवृत्त हुए भवेश कुमार सिह मथुरा में 96- 97 में एसएसपी रहे थे। 1987 बैच के आई पी एस अधिकारी रहे श्री भवेश मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर 3 साल रहेंगे।