मथुरा। जनपद में कोरोना ने रौद रूप धारण कर हा-हाकार मचा रखा है। आज एक चांदी व्यापारी की मृत्यु हो गई। प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। कल भी एक महिला किशोरी देवी की मृत्यु हुई है। मथुरा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है।
सूत्रों के अनुसार अप्रैल 2020 में कोरोना की जो वेव थी उससे कई गुना वेव वर्तमान अप्रैल 2021 में चल रही है। सूत्रों का कहना है कि 26 मार्च को के.डी. अस्पताल में 320 बैड में से मात्र तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव भर्ती थे, आज हालत यह है कि करीब 175 मरीज इस समय वहां भर्ती है जिनमें 45 से अधिक लोग मौत-जिंदगी से संघर्ष कर रहे है। मंगलवार को चौक बाजार डाकखाना समीप निवासी 65 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी गोविंद मित्तल की अस्पताल में मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि कोरोना इस समय सामुदायिक फैलाव का रूप ले रहा है बढते कोरोना से जिला प्रशासन के होश फाख्ता हो रहे है लेकिन आम व्यक्ति इसकी भयावहता को नहीं समझना चाह रहा। नगर निगम प्रशासन युद्धस्तर पर सेनेटाइज फोगिंग कार्य में जुटा हुआ है। बाजारों में घूमने वाले 70 प्रतिशत लोग मास्क नहीं लगा रहे ये हालत जब है तब पुलिस सैकड़ों लोगों के चालान काट रही है।