मथुरा। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत नगर निगम की टीम युद्धस्तर पर सेनेटाइज कार्य को अंजाम दे रही है। नगर निगम के प्रयासों की आम जनमानस सराहना कर रहा है। समस्त सक्रंमित व्यक्तियों से फोन कर उनके क्षेत्र की सीलिंग एवं सैनिटाइजेशन के बारे में जानकारी की जा रही है, जिसकी प्रत्येक दो घंटे की रिपोर्ट नगर आयुक्त अनुनय झा स्वंय देख रहे है ।
नगर निगम क्षेत्र के सभी बाजार, धार्मिक पर्यटन स्थल, आवासीय क्षेत्र निरंतर सैनेटाइज कराये जा रहे है। नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयों वृन्दावन, भूतेश्वर एवं मथुरा में कोविड हैल्प डैस्क काम कर रही है जिसके माध्यम से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
निगम के प्रवक्ता होशियार सिंह के अनुसार समस्त 70 वार्डों में 140 हैंड स्प्रे मशीन के माध्यम से कन्टेनमेंट जोन एवं आवासीय क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है। मुख्य मार्गों, बाजारों आदि में तीन पानी टैंकर, एक प्रैशर जैटिंग मशीन, दो प्रैशर मशीन ट्रैक्टर के माध्यम से सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है। वर्तमान में 456 कन्टेनमेंट जोन हैं, जिनमें लगभग 45 वार्ड शामिल हैं। उक्त वार्डों में 9100 घरों की संख्या है।
प्रत्येक वार्ड में चार कर्मचारियों की सैनिटाइजेशन हेतु डयूटी लगायी हैं, दो कर्मचारी प्रातःकालीन पाली में दो कर्मचारी सांध्यकालीन पाली में कार्य कर रहे हैं। नगर निगम के द्वारा रोस्टर अनुसार वार्डों में सांध्यकालीन पाली में फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों पर प्रतिदिन सांयकालीन पाली में फॉगिंग करायी जा रही है।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है निगम की टीम पूरी ताकत से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रात दिन जनसेवा में योजनाबद्ध तरीके से लगी हुई है। जनता को भी सहयोग करना चाहिए बिना मास्क किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलना है।