मथुरा। जनपद सहित समूचे प्रदेश में आगामी 25-26 मई को नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई जायेगी। इस आशय का आदेश अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी ग्राम पंचायतवार प्रधान और सदस्यों को वीडियो कांफ्रेसिंग एवं वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण करायेंगे। 27 मई को पहली ग्राम पंचायत की बैठक होना अनिवार्य है। इसमें कोविड संक्रमण पर चर्चा तथा समितियों का गठन किया जाना है। अपर मुख्य सचिव का आदेश प्राप्त होते ही जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शपथ ग्रहण कराने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह के अनुसार जनपद में 504 ग्राम पंचायत है। जहां तिहाई सदस्यों का बहुमत होगा वही शपथ ग्रहण कराई जायेगी। देर सायं तक डेटा एकत्रित करने के उपरांत स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि जिले में कितनी ग्राम पंचायत अस्तित्व में आ जायेंगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों के गठन और ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज ने वीडियो कान्फ्रेेंसिंग से पंचायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पंचायतों के निर्वाचन संबंधित ग्राम पंचायतवार जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिये हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ग्राम पंचायतों का गठन और प्रधानों का शपथ ग्रहण ऑनलाइन होगा, जो भी जानकारी मांगी थी उसे भेज दिया गया है।
पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायतों के गठन और प्रधानों के शपथ ग्रहण की कार्रवाई ठंडी पड़ गई थी। बताया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या गाइडलाइन के मुताबिक पूरी नहीं होगी, वहां गठन संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने शपथ व पंचायत गठन के संबंध में पूरा वितरण ग्राम पंचायतवार एकत्र करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या पूरी हो वहां पंचायतों के गठन की तैयारी की जाए। अपर मुख्य सचिव की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद पंचायतों के गठन और प्रधानों के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अफसरों ने बताया कि यह कार्य ऑनलाइन होगा।