शुक्रवार को चैकिंग में कई लोग कराये गिरफ्तार
मथुरा । लॉकडाउन के दौरान यदि किसी ने प्रसिद्धि पाई है तो वह है मथुरा में डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय। जिन्होंने बीते साल से प्रारंभ हुए कोरोना काल से लेकर अब तक मथुरा वृंदावन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अपनी पहचान विभिन्न कारणों से बना ली है। जिलाधिकारी से प्राप्त प्रदत्त शक्तियों के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के पेच कैसे हैं और कस भी रहे हैं। उन्होंने चालान और जुर्माने से सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त कराया है। गली हो या मोहल्ले कॉलोनी मुख्य सड़क छोटे-छोटे बाजार कहीं किसी को नहीं छोड़ा। जिसकी दुकान खुली मिली उस पर उनकी गाज गिरी। कानून का पालन करने के लिए वह अपने आवास से दल बल के साथ प्रात: कालीन निकल पड़ते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय पुलिस चौकी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी को अपने पास बुलाना नहीं भूलते। नियम तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति ने कोई अबे तवे करने का प्रयास किया तो उसके लिए पुलिस का डंडा मौके पर हाजिर है। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र की जनता में बहुत से लोग ऐसे होंगे जो अपने जिले के मुखिया का नाम नहीं जानते होंगे परंतु उन्हें डंडे वाले मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय का नाम अच्छी तरह से पता है। काफी संख्या में पीड़ित लोग अलग-अलग समय पर जिला अधिकारी एडीएम से उनकी भांति-भांति की शिकायत भी करते रहते हैं। अपने खिलाफ शिकायतों पर वह बेफिक्र होकर कहते है कि कोरोना संक्रमण से बचाने एवं कानून का पालन कराने के लिए ही वह सख्त रवैया अपनाते हैं। उन पर निजी स्वार्थ अपनाने का आरोप लगाने वाले असत्य बोलते हैं।
आज शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लॉकडाउन नियमों वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए बालाजीपुरम, चंदन वन, पुष्पांजलि, सरस्वती विहार, होली गेट,डींग गेट आदि इलाकों का व्यापक भ्रमण किया। बालाजीपुरम में खुले मिले खुशबू कलेक्शन, सत्या गारमेंट्स व सोफिया कॉस्मेटिक सेंटर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को देकर प्रतिबंधित प्रतिष्ठान तत्काल बंद करा दिए । चंदन वन में एच.पी. अग्रवाल हार्डवेयर एंड पेंट्स व कुंतल मिष्ठान भंडार सरस्वती विहार में गर्ग बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर को चालान कटवा कर बंद करा दिया । होली गेट के शांति मार्केट की तीसरी मंजिल पर टोपसन टेलर्स की दुकानों में एक दर्जन कारीगर छोटी दो दुकानों में बिना मास्क लगाए सटकर बैठे काम कर रहे थे। मौके पर उपस्थित मिले पांच व्यक्तियों को अभियोग पंजीकृत करा कर गिरफ्तार करा दिया गया, शेष मौके से भागने में सफल रहे। शांति मार्केट की दूसरी मंजिल पर स्थित गारमेंट्स की दुकान के स्वामी को भी अभियोग पंजीकृत करा कर गिरफ्तार करा दिया गया। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने आज बिना मास्क पहने मिले 39 व्यक्तियों के चालान कराएं तथा अकारण सड़क पर फर्राटा भरते 156 वाहनों के चालान कराए। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि वह अनावश्यक सड़कों पर न घूमे तथा आवश्यक होने की दशा में मास्क पहनकर जाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कार्यवाही के समय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सूरज पाल शर्मा भी उपस्थित थे।