मथुरा। मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र स्थित सभी सरकारी अस्पतालों में शनिवार को नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने वृंदावन के सौ शय्या अस्पताल सामुदायिक अस्पताल कोविड-19 चिकित्सालय एवं मथुरा के जिला अस्पताल में विशेष साफ सफाई करने के साथ-साथ अस्पताल के अंदर बनी सड़कों की धुलाई की।
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी के अनुसार सभी अस्पतालों में निगम के सफाई कर्मियों ने सुबह से अभियान चला दिया। सफाई के बाद अस्पताल में टैंकर से सैनिटाइज भी किया गया। इसके अलावा वृंदावन के वार्ड नंबर 6 स्थित गांधी नगर मलिन बस्ती में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव स्वच्छता निरीक्षक सुभाष चंद सौरव अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया गया।