निर्माण बेहतर होने व व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलने पर निर्माण खंड को दिया दस हजार रु का पुरूष्कार
कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। शुक्रवार को अलवर-मथुरा ट्रेक का उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। दोपहर 3:00 बजे महाप्रबंधक अलवर स्पेशल ट्रैन से गोवर्धन स्टेशन पहुचे। यहां अधीनस्थ अधिकारियो के साथ रेलवे स्टेशन पर हुए सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रिले रूम व ए एस एम कक्ष में लगे आई पी कैमरों का उद्घाटन भी किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन का निर्माण बेहतर होने व व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाने पर दस हजार रूपये पुरूस्कार राशि निर्माण खंड को प्रदान की। महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी का स्थानीय समाजसेवियो ने गोवर्धन स्टेशन पर मुलाकात स्वागत किया और आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी गोवर्धन के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की पहचान दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंबरदार समाजसेवी डा. विनोद दीक्षित क्रय विक्रय सहकारी समिति के डायरेक्टर जुगल पटेल समाजसेवी गौतम खंडेलवाल व्यापारी नेता गणेश पहलवान व दानघाटी मंदिर के पूर्व मंत्री जितेन्द्र पुरोहित ने रेलवे महाप्रबंधक को आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा ।
मांग पत्र में गोवर्धन रेलवे स्टेशन को विस्तारित करने रेलवे लाइन को कोसी स्टेशन से जोडकर दिल्ली से जोडने जयपुर गोवर्धन के लिये ट्रेन बढाने गेट नंवर 23 पर अंडरपास बनाकर खोलने रिजर्वेशन खिडकी स्थापित करवाने सहित स्टेशन की दीवालों पर स्थानीय धार्मिक स्थलों की चित्रकारी उकेरवाने सहित कुल आठ मांग की हैं। वहीं राधाकुण्ड कुन्जेरा के ग्रामीणों ने राधाकुण्ड रेलवे स्टेशन जुल्हैदी से हटवाकर राधाकुण्ड में बनवाने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया है। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।