मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने शनिवार सुबह कोसी-कामर मार्ग पर मुठभेड़ में मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गिरोह के नौ बदमाशों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया। इनमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। ये सभी मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि कोसीकलां पुलिस को सुबह करीब चार बजे सूचना मिली कि कोसी-कामर मार्ग पर कुछ बदमाश लूट की एक बड़ी घटना करने जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मध्य प्रदेश के गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव निवासी राजाबाबू, बिलावल निवासी रामभवन और थाना धरनावला के गांव कनेरा निवासी राजवीर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि पुलिस ने गुना जिले के खड़ीआइ गांव निवासी रंजीत, बीलाखेड़ी गांव निवासी राजेश, वीरपाल, श्याम, राधेश्याम और धनराज को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में पत्रकारों को एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश कुख्यात पारदी गिरोह के हैं। मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उक्त गिरोह मथुरा में कोई बड़ी वारदात करने वाला था। इनके पास से अवैध हथियार मिले है।