वृंदावन, (राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला) कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक से एक अच्छी तैयारियां की गई। जिसमें आज प्रथम शाही स्नान के अवसर पर सभी अखाड़ों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। प्रशासन द्वारा भी शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई। जो कि जनता में कौतूहल का विषय बना रहा। लोग हेलीकॉप्टर को एकटक निहारते रहे। कई बार हेलीकॉप्टर द्वारा घूम घूम कर पुष्प वर्षा की गई जो कि इस कुंभ की एक अनोखी याद बन गई। पुराने कुंभ से अगर इस समय की तुलना की जाए तो अबकी बार प्रशासन ने जी तोड़ मेहनत कर इस कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की पूरी कोशिश की है। सुरक्षा से लेकर मार्गों के स्वच्छीकरण तक सभी व्यवस्थाएं बहुत ही उत्तम की गई।