मथुरा। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश के आव्हान पर अपनी लंबित मांगो का कोई सार्थक निर्णय न लिये जाने के विरोध स्वरूप संयुक्त मोर्चा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् जनपद मथुरा के सभी घटक संगठनो द्वारा पुरानी पेंशन बहाली, 8 वा वेतन आयोग व स्थायी राष्ट्रीय वेतन आयोग 18 महीने के डीए एरियर का वेतन संविदा एवं आउटसोर्सिंग आदि पर कार्यरत कर्मचारियों का नियमित करना एवं ठेके प्रथा समाप्त किये जाने आदि मांगो के निराकरण किये जाने के समर्थन में 24 जून को वट वृक्ष के नीचे सिचाई विभाग कार्यालय के सामने सत्याग्रह/ भूख हडताल कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
इस संबंध मे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष पी.डी. गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश स्तर के निर्धारित कार्यक्रम के बैनर तले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की पूर्व से चली आ रही लंबित मांगो को लेकर 24 जून को वट वृक्ष के नीचे एकत्र होकर सत्याग्रह/भूख हड़ताल कर अपनी मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु विरोध प्रकट करेंगे। जिला मंत्री गिर्राज सारस्वत ने भी परिषद के अधीन सभी घटको के संगठनों से समस्त कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचकर अपनी लंबित मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु सहयोग का अनुरोध किया हैं।