भव्य और आकषर्क रूप में ए.डी.ए. बिल्डिंग को नया रूप देने व एंट्री पॉइंट को डवलप करने के लिए स्मार्ट डिज़ाइन बनवाने के दिए निर्देश
अलीगढ़। (राजपथ मथुरा )। सोमवार शाम को कमिश्नर गौरव दयाल ने अचानक अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया। विकास प्राधिकरण पहुंचे कमिश्नर को उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह अपने कार्यालय में जन सुनवाई करते हुए मिले। कमिश्नर ने उपाध्यक्ष के साथ रिकॉर्ड रूम मीटिंग हॉल उपाध्यक्ष रूम, कंप्यूटर सेल सचिव कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण में कमिश्नर को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली और प्राधिकरण के आला अफसर सहित विभिन्न पटल के बाबू अपने-अपने पटल पर काम करते हुए मिले। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और बिल्डिंग के स्ट्रक्चर पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यालय को स्मार्ट सुविधाओं से लैस स्मार्ट कार्यालय बनाने के निर्देश उपाध्यक्ष को दिए।
विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग को अंदर से देखकर कमिश्नर गौरव दयाल ने संतोष व्यक्त करते हुए बिल्डिंग को और भव्य रूप से आकर्षक बनाए जाने के साथ-साथ प्रवेश द्धार को नए और स्मार्ट रूप देने के लिए डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर के औचक निरीक्षण के समय सचिव अनिल सिंह तोमर अधिशासी अभियंता डी एस भदौरिया सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।