मथुरा। बरसाना नंदगांव गोकुल श्री कृष्ण जन्मस्थान वृंदावन महावन बलदेव रावल में 22 मार्च से 2 अप्रैल तक होने वाले रंगोत्सव की तैयारियों के लिए सोमवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में सायं आयोजित बैठक/वेबीनार के माध्यम से तैयारियों पर मंथन किया गया। बैठक की समीक्षा करतेे हुए लोक निर्माण विभाग को बेरीकेडिंग पार्किग स्थलों का निर्माण आदि कार्यो को समयबद्ध रूप से सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मेश्राम ने संबंधित क्षेत्रों की नगर पंचायत को निर्देशित किया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में टाॅयलेट्स एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय और खोया-पाया केन्द्र एवं सहायता बूथ संचालित करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मेला क्षेत्र में व्यापक साफ सफाई का प्रबन्ध तथा प्रिया कुण्ड की सफाई एवं मरम्मत आदि कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत पार्किग स्थलों का चिन्हाॅकन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के अतिरिक्त ट्रैफिक प्लान के साथ जर्जर इमारतों को चिन्हित कर लिया जाय ताकि ऐसी इमारतों पर लोग बैठ न सके। इसके अतिरिक्त भवन की कंडीशन के हिसाब से यात्रियों के बैठने की संख्या निर्धारित की जाय।
श्री मेश्राम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबन्धन तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जायें। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री कदापि न हो इस हेतु सघन अभियान चलाते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि मेला क्षेत्र में जर्जर पोल एवं ढीले तारों को बदलते हुए सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। परिवहन निगम यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में अच्छी कंडीशन की बसों का संचालन करे। सिंचाई विभाग के अधिकारी गोवर्धन ड्रेन की व्यापक साफ-सफाई शीघ्र करा दें। व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सूचनाऐं प्रदान करने हेतु होर्डिग्स एवं एल.ई.डी.वैन आदि की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जाए। उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से किए जाने वाले कार्य- यथा सांस्कृतिक मंच निर्माण साज-सज्जा प्रवेश द्वारों का निर्माण सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्य समयबद्ध रूप से कराने की अपेक्षा की गई। सभी विभागों से पूर्ण मनोयोग के साथ समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में सचिव/महानिदेशक पर्यटन एन.जी. रविकुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद नगेन्द्र प्रताप अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ब्रजेश कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी एसपी देहात श्रीश चंद उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव उप कार्यपालक अधिकारी पंकज वर्मा के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।