रक्तदान को उत्साहित रहे स्वयंसेवक
मथुरा। प्रति वर्ष की भांति आरएसएस मथुरा के सेवा विभाग ने संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर ‘गुरु जी’ के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन संघ के विभाग कार्यालय केशव भवन, मसानी बाईपास लिंक रोड पर किया। शिविर का शुभारंभ विभाग संघचालक डॉ वीरेंद्र मिश्र द्वारा गुरु जी के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ उसके पश्चात देश में शांति और स्वच्छ वातावरण के लिए हवन का कार्यक्रम हुआ।
रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 8 वर्षों से प्रतिवर्ष अनवरत चल रहा है, पहले पूरे महानगर में एक ही रक्तदान शिविर का आयोजन होता था पर एक शिविर होने के कारण समय और स्थान तो सीमित होता था पर स्वयंसेवकों की संख्या अधिक रहने के कारण सभी स्वयंसेवकों का रक्तदान संभव नहीं हो पाता था इस कारण इस बार नगरों को अलग अलग शिविर लगाने की स्वतंत्रता दी गयी थी इस वजह से स्वयंसेवकों में बहुत ही उत्साह का माहौल था।
इस अवसर पर वीरेंद्र मिश्रा ने गुरु जी के जीवन चरित्र के बारे बोलते हुए कहा कि दूसरों की सेवा में अपना सर्वस्व लगा देना गुरु जी की विशेषता थी दूसरों की सेवा में अपने शरीर बीमारी तक का भी ध्यान न रखते हुए गुरु जी जी जान से जुटे रहते थे। उमकी जेल यात्रा के समय का वर्णन करते हुए बताया कि जेल में उनका स्वयं का स्वास्थ्य अस्थिर था उसके पश्चात भी रात दिन जेल में बीमार कैदियों की सेवा करते रहते थे।
रक्तदान शिविर में कल्याण ब्लड बैंक के टीम ने रक्त संग्रह किया। शिविर की व्यवस्था बनाने वालों में विभाग ग्राम्य विकास प्रमुख श्यामा श्याम महानगर सेवा प्रमुख जगदीश धर्मपाल मयंक डॉ गौरव भारद्वाज दुर्गाप्रसाद संजय श्यामपाल प्रेमचंद विनोद पवन एवं श्रीराम आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक गोविंद एवं महानगर संघ चालक लक्ष्मीनारायण के साथ अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।