पारस गर्ग को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
आकाश नवरत्न
मथुरा । इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया मथुरा ब्रांच की तरफ से आयोजित स्पोर्ट्स मेले के अंतर्गत शुक्रवार को CA स्टूडेंट्स के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन हाईवे स्थित नेक्सा शोरूम के पास चंद्रलेखा क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। सिकासा लायंस बनाम सिकासा फ़ीनिक्स के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे सिकासा फ़ीनिक्स ने टॉस जीत का गेंदबाज़ी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिकासा लायंस ने 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए। लायंस की और से अनुराग चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 30 रन और अभय ने 17 रन की पारी खेली ।
इसके जवाब में गेंदबाज़ी करते हुए सोरव चावला ने 3 और यतीश अपूर्व और पुनीत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ़ीनिक्स की टीम ने लक्षय 12 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। फ़ीनिक्स की तरफ से पारस गर्ग ने सर्वाधिक 55 और अपूर्व ने 20 रन की पारी खेली वहीँ हेमंत और सुनील नाबाद रहे । पारस गर्ग को अपनी तूफानी पारी के लिए मन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दूसरा मैच सिकासा लायंस बनाम सिकासा के बीच खेला गया जिसमे सिकासा लायंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिकासा सप्तंस ने 106 रन बनाए वहीँ लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम ने लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। लायंस की तरफ से विकास चतुर्वेदी ने शानदार पारी खेली। मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में मौजूद रही।