चक्का जाम को लेकर राया रेलवे स्टेशन बना पुलिस छावनी
(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया । किसान आंदोलन के चलते सयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर गुरूवार को रेल रोको आंदोलन को लेकर राया रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पुलिस फोर्स ने डेरा डाल दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसानों की मांगों को लेकर तीन माह से चल रहे आंदोलन में प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता राया रेलवे स्टेशन पहुचे जहा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात होने के कारण मालगाड़ी को तिरंगा दिखा कर चले गये। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ता रेल रोको आंदोलन को लेकर विकास खण्ड राया पर एकत्रित हुए जहा से सभी कार्यकर्ता रेल रोकने के लिए रेलवे ट्रेक पर पहुच गए कार्यकर्ताओ को ट्रैक पर जमा होते देख पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ के पास पहुच गए और उन्हें समझा बुझाकर रेलवे स्टेशन पर ले आये।
इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर ही बैठ गए और नारे बाजी करने लगे। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बुध्दा सिंह प्रधान ने कहा कि सरकार हमारी मांगे नही मानती है जव तक आंदोलन चलता रहेगा आज रेल रोको आंदोलन में रेल रोककर यात्रियों का जलपान के साथ स्वागत करना है और उन्हें किसानों की मांगों के बारे में जागरूक करना है लेकिन लॉक डाउन के दौरान सवारी गाड़ी बन्द रहने के कारण राया से निकल रही मालगाड़ी को तिरंगा दिखा कर कार्यकर्ता बापिस चले गए। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार महासचिव देवेंद्र सिंह रघुवंशी संगठन मंत्री धीरी सिंह गजेंद्र गवार सोनवीर सिंह रामवीर सिंह दर्याव सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
स्टेशन पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चन्द्र उपजिलाधिकारी महावन एएसपी आईपीएस क्षेत्राधिकारी आरती सिंह आरपीएफ पुलिस जीआरपी प्रभारी सुबोध किमर पुलिस राया प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह थाना बलदेब प्रभारी जसवीर सिंह मांट महावन चौकी विचपुरी एक कम्पनी पीएससी फोर्स दंगा नियंत्रण वाहन फायर विग्रेड की गाड़ियां सहित जिले के आला अधिकारी जमे रहे । इस दौरान रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तबदील हो गया ।