मथुरा। स्थानीय चंद्रलेखा क्रिकेट स्टेडियम में ए पी सी एल 3 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए । पहला मुकाबला नाइट राइडर व टाइगर इलेवन के बीच हुआ जिसमे मुख्य अथिति अशोक शर्मा ने टॉस उछाल कर व खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारम्भ किया। नाइट राइडर के कप्तान तनवीर अहमद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया टीम के ओपनर बल्लेबाज राकेश यादव ने टीम के लिए 71 रन की शानदार पारी खेली। राकेश का साथ केवल अमन हसन ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 24 गेंदों में 46 रन से दिया नाइट राइडर ने 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य दिया। गौरव कवि ने 2 व दर्शन ने 1 विकिट लिया । जबाब में खेलने उतरी टाइगर टीम के सलामी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौटने लगे लेकिन गौरव कवि ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाये । दर्शन निसाद के 57 रन व भरत 10 के अलावा कोई भी दहाई को न छू सका ओर पूरी टीम निधरित 20 ओवर में 144 रन 6 विकेट पर ही ढ़ेर हो गई । मेंन ऑफ द मैच पुरुष्कार राकेश यादव को दिया गया ।
दूसरा सेमीफाइनल राइजिंग स्टार व गोल्डन स्टार के मध्य खेल गया । मैच के मुख्य अथिति पूर्व सचिव बार एसो.प्रदीप शर्मा ने टॉस उछला व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । टॉस गोल्डन स्टार के कप्तान अनुराग चौहान ने जीता व पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए जिसमे कृष्णवीर सिंह 46 अनिल 22 व ऋषि ठाकुर ने अर्धशतक 57 रन बनाये ।
राइजिंग स्टार के खिलाड़ी राजन व अंतिम ने 2-2 पंकज चतुर्वेदी व संजय ने 1-1 विकेट लिया। राइजिंग स्टार के खिलाडी 20 ओवर में 7 विकिट पर 143 रन ही बना सके। राइजिंग स्टार के खिलाड़ी मनोज शर्मा 43 व राहुल सिंह ने 31 रन व पंकज ने 18 रन बनाए । बाकी खिलाड़ी बेबस नजर आए । ऋषि ठाकुर ने 2 व अनिल व दिनेश ने 1-1 विकिट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैंन ऑफ द मैच ऋषि ठाकुर को चुना गया। अंपायरिंग राकेश गुप्ता वरिष्ठ खिलाड़ी व स्कोरिंग नीरज ने की। इस मौके पर पुरुषोत्तम सिंह माधव गौतम अजय ठाकुर अमित रावत शैलेश दुबे अरुण पुनिया संजय सिंह पप्पी गोपाल गौतम आईवीरेंद्र स्वरूप शिव कुमार मांट जसवंत मांट अमित सिंह, विनय सिंह राजेश सनी चेतन सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।