विक्रम सैनी
चौमुहां। मथुरा जनपद में अचानक मौसम के बदले मिजाज ने किसानों के सामने बड़ा संकट पैदा कर दिया है । पिछले तीन दिनों से मथुरा के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के साथ जोरदार हवाएं चल रही हैं जिससे किसानों की फसलों नुकसान होने लगा है। गांव बाटी सकना मोरा तोष बाजना अरहेरा देवीपुरा खामनी छटीकरा जोनाई नगला बिहारी सकराया बाबूगढ़ जैंत देवी आटस बड़ी आटस कीकी नगला सुनरख मघेरा राल आदि गांव के दर्जनों किसानों ने सरकार से सहायता राशि प्रदान करने के लिए गुहार लगाई है ।
युवा समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ठा. प्रकाश सिंह द्वारा दर्जन भर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया । किसानों ने उन के सामने अपनी समस्याएं रखीं इस पर प्रकाश सिंह ने प्रभावित किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाकर यथासंभव मदद दिलाई जाएगी । किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए बताया कि बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने गेहूं की फसलों को पूरी तरह गिरा दिया है और सरसों की पककर तैयार खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है गेहूं की फसल में 40 फीसदी और सरसों की फसल में 30 फीसदी नुकसान हुआ है ।
Wow, superb blog format! How lengthy have you been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The entire glance of your website is great, let
alone the content material! You can see similar here sklep online