मथुरा । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत जैत स्थित गोविन्द विहार आवासीय योजना की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने लॉन्चिंग की। मंडलायुक्त ने कहा कि यह योजना बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी। क्षेत्र में सुनियोजित विकास को गति मिलेगी। शनिवार को श्रीराधा रानी की नगरी बरसाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को ओपन करते हुए कहा कि निकट भविष्य में प्राधिकरण की इस तरह की और भी अन्य योजनाएँ आएंगी। फरह स्थित आवासीय योजना नए साल में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हनुमत विहार आवासीय योजना काफी सफल रही है। रुक्मणि विहार के बाद विकास प्राधिकरण ये दो योजनाएँ लाया है।
इस मौके पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लैण्ड पुलिंग स्कीम के अन्तर्गत राजस्व ग्राम जैत स्थित करीब 27 हेक्टेयर भूमि पर गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इसमें आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक, सामुदायिक भूखण्ड, ईडब्लूएस/एलआईजी भवन विक्रय किए जाएंगे। इस योजना के लिए भूमि राजस्व ग्राम जैत के भू स्वामी / काश्तकारों से ली गयी है जिसमें 10 भूस्वामियों से विकास अनुबन्ध किया गया है। इस विकास अनुबंध के अनुरूप गोविंद विहार आवासीय कालोनी के 26.85 प्रतिशत विकसित भूखण्ड प्राधिकरण के स्वामित्व/अधिपत्य में रहेंगे।
उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि योजना पंजीकरण 30 नवंबर 2024 से प्रारम्भ होकर 31 दिसम्बर 2024/(समय सांय 6.00 बजे) तक रहेगा। उन्होंने बताया कि योजना में भूखण्ड आवंटन के लिए ब्रोशर तैयार किया गया है। एक परिवार के मात्र एक सदस्य द्वारा ही एक भूखण्ड के लिये आवेदन किया जाएगा। परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं उनके अवयस्क बच्चे हैं। साथ ही आवेदकों से प्रमाण पत्र लिया जायेगा कि परिवार से एक व्यक्ति द्वारा एक भूखण्ड के लिये फार्म भरा जा रहा है यदि आवंटन उपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आता है कि उक्त परिवार में एक से अधिक व्यक्ति को आवंटन हुआ है तो उनके उक्त समस्त आवंटन का निरस्त कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि योजना में 121 आवासीय भूखण्ड हैं जिन्हें 3 श्रेणी (आर- वन् में 89 भूखंड 90 से 150 वर्ग मीटर, आर-2 में 22 भूखंड 151 से 235 वर्ग मीटर के एवं आर-3 में 10 भूखंड 330 वर्ग मीटर के) में क्षेत्रफल वार बांटा गया है। इनकी दर 24150.00 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है।
उन्होंने बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना के भूखण्डो का विवरण, ब्रोशर व अन्य शर्ते प्राधिकरण की बेवसाईट mvdamathura.com पर उपलब्ध है तथा ऑनलाईन आवेदन http://janhit.upda.in पर प्राप्त किये जायेंगे। आरक्षण की सुविधा मात्र उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिये है। उक्त योजना के भूखण्डों का आवंटन सार्वजनिक रूप से लाटरी ड्रा द्वारा किया जायेगा। जिसकी तिथि व समय की सूचना पंजीकरण समाप्त होने के उपरान्त दी जाएगी। इस मौके जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम वित्त योगानंद पाण्डेय , प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
गोल्फ कार्ट यात्रा के लिए अब आन लाइन बुकिंग शुरु
कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने वृंदावन में संचालित गोल्फ कार्ट की आन लाइन बुकिंग सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि अब वृंदावन दर्शन को आने वाले श्रद्धालु घर पर ही दर्शन कार्यक्रम की तय तिथि के अनुसार गोल्फ कार्ट की बुकिंग करा सकेंगे। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर यह बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है। गोल्फ कार्ट सेवा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।