मथुरा। गुरूवार को अल्पसंख्यक सभा की एक बैठक भरतपुर गेट स्थित टंकी के पास मशहूर कव्वाल हाजी सलीम वारसी की अध्यक्षता में हुई
मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा हम भारतीय सेना में मुस्लिम रेजीमेंट के गठन की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से
करते है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ संगठन की मजबूती के लिए प्रयास करें। हम अपनी विचारधारा लोगों तक पहुंचा सकें इसके बाद उन्होंने अल्पसंख्यक सभा के मथुरा महानगर अध्यक्ष पद पर अरमान अली फारूकी को नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना मलिक ने कहा अल्पसंख्यक सभा हमेशा से सम्प्रादियकता, जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाती
रही है। जहां भी अल्पसंख्यक समाज के साथ जुल्म ज्यादती होगी वहाँ अल्पसंख्यक सभा खड़ी दिखाई देगी और हर स्तर पर अल्पसंख्यक समाज की
लड़ाई लड़ने का काम करेंगे
अल्पसंख्यक सभा के विशेष आमंत्रित सदस्य भूरा शेख ने कहा संगठन का उद्देश्य एकता व भाईचारा की परंपरा को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक व देशहित में कार्य करना है। संगठन से सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को जोड़ेंगे।
जिला अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा ने कहा अल्पसंख्यक सभा से जुड़ने के बाद व्यक्ति को समाज और देश के प्रति सेवा की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। समाज का विकास के लिए कार्य करना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए जो सभी के सहयोग से पुरा किया जा सकता है
बैठक में अबरार वारसी जिला सचिव अजलान वारसी उपाध्यक्ष हाजी भोला सलाउद्दीन फारुकी बारिश आसिफ अली मोहम्मद वाहिद नसरत अली सलामत अली जहीर अहमद कलुआ बाबा शकील भाई रिज्मा मास्टर रईस आलम इसरार मास्टर आरिफ फारुकी आबिद अल्वी मुन्ना भाई मोहम्मद साजिद अजर अल्वी इसको फारुकी आदि उपस्थित रहे।