स्कूल में नाली का भरा पानी सड़क खुदवाकर निकलवाया
मथुरा। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के मुर्गा फाटक रेलवे लाइन के समीप अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन मीट मांस की दुकानों को हटवा दिया तथा जुर्माना बतौर ₹1000 वसूले गए। इसके अलावा जमुनापार क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की और जुर्माना लगाया है ।
एक अन्य मामले में मौजा तंतुरा के प्राथमिक विद्यालय में भरा नाली का पानी सड़क पर खुदवाकर निकलवाया गया। बताया जाता है स्कूल में निगम द्वारा बनवाई गई नाली का पानी ओवरफ्लो होकर जमा हो रहा था जिससे विद्यालय भवन को नुकसान पहुंच रहा था। सीनियर सिटीजन डा जे एस परिहार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महा प्रबंधक (जल) निगम के अधिशासी अभियंता (निर्माण) को नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नाली के निर्माण कार्य को पूर्ण कर स्कूल में भरा पानी तेजी से निकलवाया जाए।
कार्यवाही के समय सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल योगेन्द्र सिंह लेखपाल थान सिंह एवं प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश सिंह सूबेदार पदम सिंह व सूबेदार राहुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में टास्क फोर्स टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Wow, fantastic weblog layout! How long have you ever been running
a blog for? you make blogging glance easy. The whole
look of your site is great, as well as the content!
You can see similar here sklep online