मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन एवं परिंदे फाउंडेशन द्वारा शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खजानी इंस्टिट्यूट में ” मेरा शहर मेरा अभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । खजानी इंस्टिट्यूट की नई शाखा में छात्राओं हेतु शैक्षिक संस्थान जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में निलंजन संस्थान द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर खजानी इंस्टिट्यूट की छात्राओं द्वारा भी मोनिका के मार्गदर्शन में एक बेहद खूबसूरत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु , अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी , डॉ अशोक कुमार , डॉ प्रीति जौहरी, शैलेंद्र माहेश्वरी व श्रीमती रेखा माहेश्वरी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्वागत डॉ हरी मोहन माहेश्वरी द्वारा किया गया। डॉ प्रीति जौहरी ने कहा कि नुक्कड़ नाटक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा रखते हैं और मथुरा के शहरवासियों के संयुक्त प्रयास से ही आज हम 29 वी रैंक पर पहुंचे हैं हमें आगे भी इस रैंक को और उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । श्रीमती रेखा माहेश्वरी ने कहा कि कचरा निस्तारण में अपना सक्रिय योगदान देकर मथुरा वासी को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए । अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने कूड़े के निस्तारण और सफाई से जुड़ी हर समस्या को के लिए नगर निगम का एप प्रयोग करने का आग्रह किया और कहा कि आपकी समस्याओं का 48 घंटों के अंदर निस्तारण कर दिया जाएगा ।
महापौर द्वारा सभी नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि मथुरा में वृंदावन में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं उन्हें यहां आकर एक सुखद अनुभूति हो 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी उसको पूरा करने के लिए समाज का हर तबका अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसी वजह से तब से लेकर अब तक हमने स्वच्छता पर बहुत काम किया है । डायरेक्टर शिप्रा राठी ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है जो हम सभी के जीवन में अवश्य होनी चाहिए और अगर हमारे अंदर स्वच्छता की भावना जागृत हो जाएगी तो हमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा जागरूक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । कार्यक्रम का संचालन छवि बंसल द्वारा किया गया और कार्यक्रम के संपूर्ण श्रीमती रूपा शर्मा , श्रीमती अंजू सिंह श्रीमती अनीता हर्षिता छवि बबली सीमा शोभित दीपक के द्वारा योगदान दिया गया । स्वच्छ सर्वेक्षण के सम्यक प्रेम ठाकुर रोहित बागवान व शैलेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गईl
Wow, fantastic blog format! How lengthy have
you been running a blog for? you make running a blog glance easy.
The whole look of your web site is wonderful, as neatly
as the content material! You can see similar here dobry sklep
Hi! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Many thanks! You can read
similar art here: Backlink Portfolio
Wow, incredible blog format! How long have you been running a
blog for? you made blogging glance easy. The entire glance of your site is great, as
neatly as the content material! You can see similar here sklep