लखनऊ। प्रदेश में कई दिन से कोरोना वैक्सीनेशन की कमी का संकट समाप्त हो जायेगा, दस मई सोमवार से मथुरा में भी 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। 10 मई से अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और नोएडा के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने के लिए पिछले दिनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों को दिए एक करोड़ डोज का आर्डर दिया गया था। जिसमें से शनिवार को कोविडशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज लखनऊ पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान से साढ़े तीन लाख डोज की खेप मुबंई से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आज पहुंची। वैक्सीन की इस खेप से राज्य में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकारण अभियान को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सरकार ने कोविशील्ड और को-वैक्सीन निर्माता कम्पनियों को 50-50 लाख डोज़ के ऑर्डर के साथ एडवांस पेमेंट किए हैं।
सीएम योगी ने शुक्रवार को ही 11 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान को सोमवार से शुरू करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले सात जिलों में यह अभियान चुनिंदा केन्द्रों पर जारी है। वैक्सीन की अगली खेप के 12 मई तक पहुंचने की संभावना है। गौरतलब है कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अभी वैक्सीन दी जा रही है जिसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और बरेली शामिल है।