समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने लगवाईं लाइटें
कमल सिंह यदुवंशी
राधाकुंड। राधाकुंड के गांव कुंजेरा के सार्वजनिक स्थल अब दूधिया रोशनी से जगमग नजर आएंगे। हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष गौतम खंडेलवाल समाजसेवी ने कुंजेरा गॉव के सार्वजनिक स्थलों पर लाइट लगवाने के लिए ग्रामीणों को स्ट्रीट लाइट भेंट गई है। कुंजेरा गांव के सार्वजनिक स्थलों लंबे समय से अंधेरा छाया रहता था इसके चलते भजन संकीर्तन करने व परिक्रमा लगाने एवं आवागमन वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर ग्रामवासियों ने समाजसेवी गौतम खंडेलवाल को अवगत कराया गया और उन्होंने शनिवार को गॉव पहुँचकर ग्रामीणों को स्ट्रीट लाईट भेंट की गई। वही गांव वासियों ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी गौतम हिंदुस्तानी सीरिया जादौन हरि सिंह मनफूल सिंह बाबू सिंह नन्नो सिंह लक्ष्मण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।