मथुरा । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसे तत्काल ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। ड्राइवर प्रवीण पुत्र संतराम को तेज घबराहट और 101 बुखार में अस्पताल लाया गया। यहां दो चिकित्सकों की टीम डॉक्टर देवेंद्र शर्मा डॉक्टर संजय कुमार द्वारा उनका उपचार किया गया। अब उनके स्वास्थ्य सुधार है। गर्मी में थकान के कारण ये सब हुआ। अब ड्राइवर की पल्स और बीपी सामान्य है। बुखार भी उतर गया है। दवाई दी जा रही है।
ड्राइवर प्रवीण निवासी नोयडा ने बताया की उनकी कल स्वाथ्य चैकअप भी कराये थे कुछ नहीं निकला और आज सुबह कमजोरी फील हुईं और अचानक गर्मी के कारण तबियत बिगड़ गई अब तबियत में सुधार है।