मथुरा। नगर निगम महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा अमृत योजना 2-0 के तहत कुंडो के जीर्णोद्धार कार्य का मुआयना कर जायजा लिया। इस मौके पर महापौर श्री अग्रवाल ने बताया कि महानगर के महाविद्या कुंड और कोटा गांव में बने हुए कुंड का निरीक्षण किया गया है जल्द ही इन कुंडो की सूरत बदली हुई नज़र आयेगी। इनके अलावा नगर निगम क्षेत्र के अन्य कुंडो का जल्दी जीर्णोद्धार कराया जायेगा।
इस दौरान नगर निगम की निर्माण विभाग की टीम के साथ अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र मिश्रा महापौर प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल कुंज बिहारी चतुर्वेदी पार्षद अंकुर गुर्जर पार्षद ब्रजेश अहेरिया भाजपा नेता प्रमोद बंसल चिंताहरण चतुर्वेदी प्रदीप गोस्वामी सुधांशु खंडेलवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।