मथुरा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति एवं मथुरा के प्रशासनिक जज संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को श्री द्वारकाधीश मंदिर में राजाधिराज के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
आज प्रातः काल राजभोग के दर्शन में उन्होंने सपरिवार दर्शन किए। मंदिर के इतिहास के बारे में राकेश तिवारी एड. ने श्री सिंह को विस्तृत जानकारी दी। मंदिर के समाधानी राजीव चतुर्वेदी ने उनको पटुका पहनाकर प्रसाद भेंट किया।
इस दौरान जिला जज आशीष गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज व रेलवे मजिस्ट्रेट सूर्यभान वर्मा के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर एसडीम व शहर कोतवाल रवि त्यागी आदि मौजूद रहे।