छाता (राजपथ ब्यूरो अरुण ठाकुर ) । इस समय मथुरा जिले में संपूर्ण लॉक डाउन है जिसके लिए मथुरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है वही इस महामारी में छाता कस्बा इंचार्ज प्रदीप सेंगर द्वारा आपस दारी निभाई जा रही है जहां एक तरफ संपूर्ण लॉकडाउन में केवल गाइडलाइन के हिसाब से दुकानें खोलने का आदेश है तो वही छाता के मेन बाजार में हर कोई अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ है ।
इस महामारी के कारण आज पूरा देश परेशान है तो कुछ लोग लॉक डाउन का फायदा उठाकर अपने सामान को भी ओने पौने दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । कस्बा इंचार्ज की इस लापरवाही को देखते हुए छोटे दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि अगर जब सभी दुकानों को बंद कराया जा रहा है तो फिर कुछ गिने-चुने व्यक्तियों की दुकानों को बंद क्यों नहीं कराया जाता क्या उन व्यक्तियों को कोरोना का डर नहीं है । छोटे दुकानदारों ने यह भी बताया कि इस संपूर्ण लॉकडाउन में उनके परिवार पर भी खाने कमाने का संकट है लेकिन फिर भी करें तो क्या करें अब देखना होगा कि क्या प्रशासन द्वारा ऐसे गिने-चुने व्यक्तियों की दुकानों को भी बंद कराया जाता है या फिर ऐसे ही आपसदारी निभाई जाएगी।