आगरा । भाजपाइयों को नशा उतारने की धमकी देने वाले एडीएम पुष्पराज सिंह को चलता कर दिया गया है। गनीमत रही है कि उनको आगरा में ही तैनाती दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं से अभद्रता बदतमीजी करने वाले जनपद के अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) पीआर सिंह का शासन ने तबादला कर उनको थर्ड क्लास पोस्टिंग पर तैनात किया गया है। गनीमत रही है कि उनको आगरा में ही पोस्टिंग दी गई है।
दो-तीन दिन पूर्व पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना केंद्र पर प्रमाण पत्र लेते वक्त विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के सामने एडीएम प्रोटोकाल पुष्पराज सिंह की भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन से जमकर गाली-गलौज तू तड़ाक हो गई थी। एडीएम चिल्ला रहे थे कि मैं 98 का एबीपी कार्यकर्ता हूं तमीज से बात करिए सब नशा उतार दूंगा सब नशा उतार दूंगा।
इस दौरान विधायक और अन्य पुलिस अधिकारी समझा बुझा रहे थे। शासन ने बुधवार को एडीएम पुष्पराज सिंह को आगरा में ही उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद के पद पर स्थानांतरित कर दिया है यह आदेश जिलाधिकारी को मिल गया है। एडीएम को मिली तबादला बतौर सजा पर भाजपाई काफी प्रसन्न है।