वृन्दावन। जाकौ राखे साइयाँ वाय मार सके न कोय वाली कहावत आज यमुना नदी में तसले में रखकर बह रहे नवजात पर सटीक बैठती है।
यमुना नदी में चामुण्डा घाट के पास एक नवजात शिशु बहने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु उ.नि. मनोज कुमार शर्मा चौकी प्रभारी अद्धा थाना वृन्दावन उसे निकाला गया देखा तो यह शिशु जीवित था जो एक तसले में रखा हुआ था तथा सफेद स्वाफी में लिपटा हुआ था । इस शिशु को सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है । Chield line Mathura टीम की सदस्य गुंजन महिला अस्पताल मथुरा में पहुँच गयी । पुलिस की इस कार्यवाही की आम जन ने सराहना की है। ये बच्चा महिला अस्पताल की बच्चा यूनिट में डॉ माथुर की देख रेख में भर्ती है। चिकित्सक के अनुसार यह नवजात शिशु पूर्ण स्वस्थ्य ट्रांस जेंडर है।