हाथरस। गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस मथुरा रोड़ पर डांस प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मुख्य अतिथि हाथरस की महिला थाना प्रभारी निशा चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व फीता काट कर शुभारंभ किया। सोसायटी के संस्थापक / अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा ने सभी स्वागत किया। यह डांस प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में कराई गई जूनियर व सीनियर जिसमें जूनियर विंग में प्रथम स्थान कनिष्का जैन दूसरे स्थान पर गौरी वर्मा और तृतीय स्थान राघव वर्मा रहे। इसी क्रम में सीनियर विंग में प्रथम स्थान दीपक दूसरे स्थान पर लवी वार्ष्णेय तृतीय स्थान पर प्रशांत रहे।
सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा ने प्रतियोगिता में सफल रहे सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया निर्णायक की भूमिका में अलीगढ़ से आये सोनू सैनी थे। इस अवसर पर अनिल लंबरदार विवेक कौशिक अतुल शर्मा सौरभ शर्मा भूपेन्द्र चौहान संतोष दीक्षित गिरधारी मिश्र शिवा दीक्षित कौशल कश्यप आदि उपस्थित रहे।