राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय )। नगर पंचायत राया में अधिशाषी अधिकारी और लिपिक की मनमानी के विरोध में सभी सभासद लामबंद हो गए है। जिसको लेकर आज मंगलवार को सुबह नगर पंचायत कार्यालय गेट पर अधिशाषी अधिकारी सन्दीप सिंह और लिपिक जगमोहन शर्मा की नगर पंचायत कार्यालय पर मनमानी और अनियमितता को लेकर सभी वार्ड सभासद भूख हड़ताल कर धरने पर बैठ गए । इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय खोलने आये कर्मचारी को सभासदों ने ताला भी खोलने नही दिया। दोपहर को नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल चेयरमेन प्रतिनिधि अखिल अग्रवाल ने धरनास्थल पर पहुचकर नाराज सभासदों कर्मचारियों से बातचीत की तथा उनकी मांगों का समाधान करने का आश्वासन देकर कल बुधवार तक अनशन टलवा दिया।
सभासद अमित अग्रवाल सरवन अहमद नितेश पाठक ने बताया कि अगर हमारी मांगे न मानी गयी तो अनशन पुन: शुरू किया जायेगा ।
इस दौरान सभासद नीलम पाठक अंजनीस मोहम्मद रंजीत शर्मा डालचंद्र कुशवाह बबिता गोयल आमिर खान रुक्मणी देवी श्यामवीर सिंह गीता वर्मा अब्दुल कदीर कुरैशी सलीम कुरैशी व संविदा सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे रहे।