मथुरा । ट्रेडिशनल शोतोकाई कराटे एसोसिएशन ऑफ मथुरा एवं फामा अकादमी के सहयोग से पांचवी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गौरी शंकर स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में कान्हा माखन मिलेनियम विद्यालय के निदेशक ललित अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में मथुरा के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने पहुंचे सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के बल पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए। निर्णायक की भूमिका में राजीव सोनी, सुमित गौतम, कंचन रानी, विनित ठाकुर, शिवानी वर्मा, देवू आदि ने कार्यभार संभाला।
वहीं अन्य विद्यालयों में कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल मथुरा, आर.पी.एस स्कूल कोसी,वृंदावन पब्लिक स्कूल, एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स अकादमी, मुख्य रूप से मौजूद रहे। सर्वोच्च प्रदर्शन दिखाते हुए प्रथम स्थान पर कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल, द्वितीय स्थान पर हिमांश कराटे अकादमी कोसी कलां और तृतीय स्थान पर वृन्दावन पब्लिक स्कूल रहे।
सभी विजेता खिलाड़ी आगामी 9 जून 2024 को GLA यूनिवर्सिटी में होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक अरुण कुमार सिंह आर्य संजय सैनी राकेश सैनी नरवीर (डायरेक्टर –RPS SCHOOL KOSI) मौजूद रहे।