मथुरा। महानगर के विश्राम घाट के समीप कंसखार स्थल पर नगर निगम द्वारा बनाये गये मूत्रालय को लेकर प्रतिदिन विरोध बढ़ता जा रहा है। मूत्रालय को हटाने के लिए सोमवार को 500 लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन विश्व धर्म रक्षक दल द्वारा मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त शशांक चौधरी को दिया गया। मुलाकात के दौरान समाजसेवी विजय चतुर्वेदी ने बताया कि कंसखार स्थल पर भगवान ने मामा कंस का वध किया था उस स्थान पर मूत्रालय बनाकर धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है जबकि इस स्थल पर प्रभु श्री कृष्ण का कोई स्मारक बनना चाहिए था। नगर आयुक्त को बताया गया कि उसके समीप ही निगम द्वारा बनाए गए मूत्रालयो पर ताला लगा हुआ है जबकि यहां बने मूत्रालय से यात्रियों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है इसके अलावा यह रास्ता घाट किनारे और बाजार की सड़क को भी जोड़ता है।
नगर आयुक्त श्री चौधरी ने इस संबंध में शीघ्र ठोस कार्रवाई करने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ जाग्रति ब्रज मंडल श्री बृज यात्रा सेवा संस्थान श्रीयमुना सेवा संकल्प मथुरा शैडो कैबिनेट (भारत) दिल्ली गप्पी गुरु का अखाड़ा अधिबक्ता जागरूक मंच बृज भूमि कल्याण परिषद (वृंदावन) के पदाधिकारी मौजूद रहे।