बल्देव । आज दुनिया में हो रही तमाम गतिविधियों से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो रही है और मीडिया को इसी नकारात्मक ऊर्जा के बीच काम करना होता है जिससे बचाव के लिए मीडिया को आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना होगा।
यह विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बलदेव के अंतर्गत आयोजित मीडिया गोष्टी आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर बीके रेनू बहिन बीके रश्मि बहिन ने व्यक्त किये ।
मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु ने कहा मीडिया समाज का आधार है। आज चारों ओर जहां नकारत्मकता का माहौल है ऐसे में मीडिया को समस्या के साथ समाधान पर भी बात करनी होगी, तभी समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा।
ब्रह्माकुमारीज के जनरल कोऑर्डिनेटर बी.के.अमर भाई ने कहा कि आध्यात्मिक और देश दोनों को सशक्त बनाने के लिए देव ऋषि नारद जी की तरह मीडिया को अपनी भूमिका अदा करनी होगी। गोष्टी में हाथरस जिला प्रभारी राजयोगिनी बीके सीता दीदी बलदेव नगर पंचायत के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहिन ने अपने उद्बोधन में कहा अध्यात्म और मीडिया ऐसे शब्द हैं जिसका अर्थ समझना और कहना दोनों मुश्किल मगर नामुमकिन नहीं है। कार्यक्रम में मीडियासे जुड़े हुए अतुल जिंदल राकेश पचौरी कोमल पाराशर मुनेश कुमार पवन गोयल राजेश पाठक सुरेंद्र चौधरी तुलसीराम अमित भारद्वाज नारायण सिंह अमित भारद्वाज सुनील शर्मा डिम्पल गोयल अनुज उपमंन्यु आदि उपस्थित रहे।