मथुरा। समाचार पत्र विक्रेता समिति गोवर्धन चौराहा द्वारा सेन्टर पर आयोजित अहम बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन किया जाएंगे। समिति अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को मंगलवार पड़ रहा है इस दिन हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
समिति के मीडिया प्रभारी विकास खत्री ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर सभी साथी हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम चरित मानस पाठ करेंगे। मुख्य सचिव अंकित शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा क्योंकि हनुमान जी हमेशा भक्तों के बीचों बीच दिलो में स्थित है दुनिया में कोई भी काम हनुमान जी की इच्छा के बगेर संभव नहीं। बैठक में ललित आडवाणी किशन सिंह राहुल कुमार संजय महार मोनू सिंह छोटू सिंह श्यामू प्रकाश सिंह नकुल सैनी मनीष सैनी अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।