मथुरा। वर्तमान समय में बेरोजगारी की भयानकता को देखते हुए एक तरफ देश का शिक्षित युवा अपने रोजगार के लिए कंपनियों के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं मथुरा शहर का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान अपने छात्र-छात्राओं का एक के बाद एक लगातार व्यावसायिक प्लेसमेंट उपलब्ध कराकर अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।
मथुरा का प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिरिराज महाराज कॉलेज में 12 अप्रैल शुक्रवार को द इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफलाइन टेस्ट के माध्यम से साक्षात्कार किया गया जिसमें संस्थान के 25 छात्र-छात्राओं को अगले चरणों के लिए चयनित किया गया । साक्षात्कार की अंतिम प्रक्रिया में संस्थान के अनेकों छात्र-छात्राओं को अच्छे पैकेज पर द इंजिनियर्स नोएडा ने चयनित किया जिसमें अंतिम वर्ष के छात्र मनीष गोस्वामी, हिमानी, सुप्रिया, रेखा, प्रीति, प्राची, प्रिंस, राहुल, मनीष गुर्जर, मुकेश, राहुल, खुशबू आदि छात्र-छात्राओं का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है जिसमें शिक्षार्थियों द्वारा भी अनेकों प्रकार के प्रश्न अपने क़ेरियर के संबंध में पूछे गए जिसका बड़ी सहजता से मैनेजर सत्येंद्र ने जवाब दिया ।
कंपनी के मैनेजर सत्येंद्र ने छात्रों का प्लेसमेंट द इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के लिए किया संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर अरुण शर्मा व दिनेश तिवारी ने मिलकर पूरी प्रक्रिया करवाई । इस साक्षात्कार में संस्थान के बी. कॉम, बी. बी.ए., बी. सी. ए. व बीएससी (सी. एस.) की कक्षाओं के अंतिम वर्ष के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था ।
संस्थान की निदेशिका श्रीमती डॉ. ममतेश दीक्षित ने बताया कि हमारे देश में नौकरी की कोई कमी नहीं है बशर्ते आपके अंदर एक जुनून होना चाहिए ।
संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. आशुतोष शुक्ला ने बताया कि संस्थान का एकमात्र उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के बाद उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना भी है जिससे छात्र-छात्राएं अपने भविष्य का निर्माण अच्छे से बना सके । डॉ शुक्ला ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के कैंपस प्लेसमेंट होते रहेंगे जिससे संस्थान के शिक्षित छात्रों को अच्छे रोजगार उपलब्ध हो सकें।