पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को दोपहर डेढ़ बजे मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार परीक्षा में शामिल हुए 16.91 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 79 हजार 542 छात्र पास हुए। इसमें 6.99 लाख छात्राएं हैं।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशो ने बताया कि इस बार कुल रिजल्ट 82.99 प्रतिशत रहा। बिहार बोर्ड ने इस बार अधिकतम प्राप्तांक वाले शीर्ष पांच की सूची बनाकर जारी की है। इसमें 489 नंबर हासिल कर पूर्णिया के जिला स्कूल के छात्र शिवांकु कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। इन्हें लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी। वहीं दूसरे स्थान पर वी हाई स्कूल मोबाजितपुर नॉर्थ समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे। इन्हें 488 नंबर मिले। इन्हें लैपटॉप के साथ 75 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी।
टॉप टेन में 51 स्टूडेंट, समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर
बिहार बोर्ड ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं। ‘अमर उजाला’ में जैसा बताया था कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भी इस बार टॉपर होगा, रिजल्ट वही आया है। तीसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी रहे हैं। इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के आदित्य कुमार न्यू अपग्रेडेड हाई स्कूल सिद्धपुर शाही लदनिया मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, उच्च माध्यमिक विद्यालय हस्सेपुर एकमा सरण की पलक कुमारी और एसएमटी हाई स्कूल वैशाली की साजिया परवीन का नाम है।
शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आई है, आईटी टूल्स विकसित किए गए
आनंद किशोर ने कहा कि विगत वर्षों में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। शिक्षकों की बड़े पैमाने में नियुक्ति से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आई है। पिछले कई वर्षों से कई नए सॉप्टवेयर और आईटी टूल्स बिहार बोर्ड द्वारा विकसित किए गए हैं। टॉपर वैरिफिकेशन में इन एडवांड तकनीक का उपयोग किया जाता है।