मथुरा । महोली रोड़ स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में गत दिवस वार्षिक प्रदर्शनी अविष्कार 3.0 का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि मनोज फौजदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीश त्यागी, ई. हरिओम अग्रवाल, पार्षद तिलकवीर चौधरी, धर्मेश चौधरी, कुलदीप पाठक आदि ने किया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये आधुनिक युग की विभिन्न तकनीकों पर अधारित 80 से अधिक मॉडल्स प्रदर्शन किया गया, जिनकों सभी ने सराहा। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण अयोध्या धाम, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान रोवर, रोबोट, कोडिंग गेम्स आदि रहे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन आर पी सिंघल, डायरेक्टर रमा सिंघल व अन्य सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनकी प्रशंसा की।
सत्र 2023-24 में विद्यालय के सभी टॉपर्स को भी अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया व विद्यालय के सजग अभिवावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों के अलावा हजारों अभिवावकों ने बढचढ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सुश्री ममता भारद्वाज, राजेश्वरी शर्मा, आकाश नवरत्न अजय सक्सेना, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।