लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात फिरोजाबाद के जिला अधिकारी उज्जवल कुमार को हटाकर उनके स्थान पर 2013 बैच के आई ए एस रमेश रंजन की नए जिला अधिकारी के रूप में नियुक्ति की है। रमेश रंजन वर्तमान में मिशन निदेशक स्किल डेवलपमेंट लखनऊ के पद पर तैनात है। इससे पूर्व रमेश रंजन हाथरस, और कुशीनगर में कलेक्टर रह चुके हैं। सूत्रों का कहना कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से न इत्तफाकी के चलते उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद से हटना पड़ा है। इनके अलावा कई अन्य आई ए एस अधिकारियों के भी स्थानांतरण हुए हैं जो विशेष सचिव स्तर के बताते जाते है। उज्जवल कुमार को CEO khadi पद पर तैनात किया गया है। Ias ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन आई ए एस गौरव वर्मा को विशेष सचिव युवा कल्याण से एसएदी भेजा गया है। Ias शेषनाथ को विशेष सचिव गन्ना से लोक निर्माण तथा ias अरुण प्रकाश विशेष सचिव को एमएसएमई में तैनात किया गया है।