मथुरा । मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गत दिन बरसाना में श्री राधा रानी मंदिर का जिला प्रशासन संग निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने मंदिर प्रांगण में श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन किए। उसके उपरांत उन्होंने मंदिर की सभी व्यवस्थाओं का ज़ायजा लिया। लट्ठमार होली के दौरान मंंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकासी द्वार के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम देखे। रंगीली चौक और कटारा चौक का निरीक्षण किया। यहाँ की दीवारों को होली की थीम पर रंगने, समुचित सफाई करवाने और चौक को सजाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कटारा चौक से लेकर बरसाना मँदिर के विशाल द्वार तक लट्ठमार होली का आनंद उठाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था भी तैयार करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिये कि बरसाना को जोड़ने वाले सभी मार्गों को शीघ्र गढ्ढामुक्त किया जाये, पैंचिंग का कार्य किया जाये, पुलियों की मरम्मत करें तथा जहां जरूरत पड़े वहां नई सड़कें बनायी जायें। बरसाना को जोडते सड़क मार्ग जैसे कोसीकलां, नन्दगांव, गोवर्धन आदि पर गुणवत्ता से कार्य कराते हुए मरम्मत करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता अजय कुमार को सख्त हिदायत देते हुए अपने कार्यों में सुधार लानें के निर्देश दिये, अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।* मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद की सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये, ऊंची-नीची, मोटी-पतली, चौडी-सकरी सड़कों का भेदभाव खत्म किया जाये। सभी सड़कों में गुणवत्तायुक्त कार्य सुनिश्चित किया जाये।