मथुरा। प्रदेश में लॉक डाउन के पहले दिन आज शनिवार को मथुरा- वृंदावन नगर निगम द्वारा द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस दौरान एंटी लार्वा दवा का भी छिड़काव हुआ। नगर निगम द्वारा चलाए गए विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा वार्ड संख्या 10 ग्राम अडुकी तथा मोहनपुर में किया गया।
निरीक्षण के दौरान एंटी लार्वा, सैनीटाइजेशन, नालियों की सफाई का कार्य होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नालियों की सफाई समुचित रूप से नहीं की गयी थी जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नालियों की सफाई अच्छी तरह की जाये अब कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये वरना दंडात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
इसके उपरान्त महापौर एवं नगर आयुक्त ने वार्ड सं. 39 गणेशरा में निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण के दौरान सफाई अभियान किसी भी प्रकार ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम सभी 70 वार्डों में एंटी लार्वा का छिडकाव तथा फोगिंग करा रहा है।