वृन्दावन। दैनिक जागरण के पूर्व प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार किशन चंद अग्रवाल का शनिवार की दोपहर ह्र्दयगति रुक जाने से आकस्मिक देहावसान हो गया। श्री अग्रवाल के निधन पर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। बताया जाता है कि किस्सी पत्रकार के नाम से मशहूर श्री अग्रवाल को शनिवार की दोपहर सीने में बेचैनी होने पर परिजन स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिये ले गये।
पत्रकार पवन गौतम के अनुसार चिकित्सीय परामर्श के बाद श्री अग्रवाल वापस घर आ गये। जहाँ करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उपजा के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री अग्रवाल ने करीब दो दशक तक दैनिक जागरण का सफलतापूर्वक संचालन किया। उनके निधन पर नगर के पत्रकारों समेत कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवं पत्रकार संगठनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।